एप डाउनलोड करें

आमेट समाचार : स्वंयसेवकों ने लिकी में प्लास्टीक कचरा एकत्रित कर दिया जन जागरूकता का संदेश

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Tue, 12 Oct 2021 01:06 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र, राजसमंद द्वारा जिले में दिनांक 1 से 31 अक्टूबर 2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आमेट उपखंड क्षेत्र के लिकी ग्राम पंचायत में जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया के निर्देशानुसार आमेट ब्लॉक युवा स्वंयसेवकों ने ग्राम पंचायत लिकी में प्लास्टीक कचरा एकत्रित किया गया. स्वंयसेवक कृष्णा कंवर ने आव्हान किया कि वे स्वच्छ भारत अभियान को एक जनं आंदोलन के रूप में चलाकार लोगों में जन जागरूकता का वातावरण बनाएं. उन्होनें लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, गांव को स्वच्छ बनाने के लिए जन भागीदारी निभाने का आव्हान किया. उन्होनें स्वंय के साथ-साथ औरो को भी प्लास्टीक का उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित करने की जरूरत बताई. उन्होनें बताया कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोडा जायेगा. वहीं नेहरू युवा केंद्र राजसमंद के तत्वधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम पंचायत लिकी में आमेट ब्लॉक क्षेत्र नेहरू युवा स्वयंसेवीका कृष्णा कंवर ने द्वारा ढाई सौ किलो प्लास्टिक कचरा संग्रहण हेतु महिलाओं को गार्बेज बेग का वितरण किया गया एवं ठोस और गिले कचरे के निस्तारण का तरीका बता कर प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े के व कागज की थैली इस्तेमाल करने के बारे में बताया. इस अवसर पर ग्राम ब्लॉक स्वयंसेवक कृष्णा कंवर, ब्लॉक कॉर्डिनेटर कुलजीत सिंह भाटी, ग्राम विकास अधिकारी नंदलाल माली, कन्हैयालाल आदि उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next