एप डाउनलोड करें

Amet news : संपर्क से समर्थन अभियान के तहत सांसद दिया कुमारी ने विशिष्टजनों के निवास पर पहुंच उनके परिजनों से भेंट की

आमेट Published by: Mubarik ajnabi Updated Mon, 26 Jun 2023 12:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : Mubarik ajnabi

  • संपर्क से समर्थन अभियान' के तहत राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद दीया कुमारी  ने अपने संसदीय क्षेत्र के कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आमेट नगर के रामद्वारा के श्री मुमुक्षु रामजी महाराज,वरिष्ठ डॉ. रामानन्द दाधीच (श्री रामचन्द्र मेमोरियल हॉस्पिटल), व्यापारी चतर डाँगी, समाजसेवी विष्णु  सोमानी, व्यापारी नगजीराम  माहेश्वरी आदि नगर के विशिष्टजनों के निवास पर पहुंच उनके परिजनों से भेंट की।

 साथ ही मोदी सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन, और गरीब कल्याण  से जुड़ी  उपलब्धियों के बारे में बताते हुए मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवासीय, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, उज्जवला योजना,पीएम कौशल विकास योजना,आदि जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही  विकास कार्यों की पुस्तक *"सेवा के 9 वर्ष"* सभी को भेंट की।

इस दौरान साथ में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह  राठौड़, अशोक रांका,अर्जुन सिंह  चुण्डावत, रमन कंसारा,जयसिंह भाटी, विक्रम सिंह चुंडावत,राजेंद्र पालीवाल,राधेश्याम खटीक, दिनेश लक्षकार, दिनेश सरनौत, रतन सिंह राठौड़, राजेंद्र कुमार शर्मा,डॉक्टर दर्पण दाधीच, मदन लाल पुरोहित, नारायण लाल कंसारा,पवन महेश्वरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next