एप डाउनलोड करें

Amet News : जगदीश भगवान मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 06 Aug 2024 01:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. समीपवर्ती  विख्यात तीर्थ जगदीश भगवान के मंदिर पर हरियाली अमावस्या का महोत्सव हर्षोल्लास से संग मनाया गया. इस अवसर पर यहां आयोजित दो दिवसीय मेले  में ग्रामीणों ने की जमकर खरीदारी की तथा दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारे लगी.

इस अवसर पर जगदीश भगवान के मंदिर को विशेष विद्युत एवं कृत्रिम पुष्पों द्वारा सजाया गया तथा जगदीश भगवान को विशेष श्रृंगार धराया गया. मेले में लोगों ने मनोरंजन के साधन डोलर, चकरी, झूले एवं चाट पकोडी, आईस्क्रीम का जमकर लुप्त उठाया व घरेलू उपयोग में आने वाले रोजमर्रा के समान चुडी, बैग, मोबाईल कवर, बर्तन जैसे कई प्रकार की वस्तुओ की खरीददारी की एवं नन्ने मुन्ने बच्चों के लिए खिलोने भी जमकर खरीदे गये. बीती रात्री को प्रसिद्ध भजन गायक नरेश प्रजापत एंड पार्टी द्वारा रंगारंग भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें जगदीश भगवान पर एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई.

वहीं रविवार को हरियाली अमावस्या पर जगदीश भगवान के बाल स्वरूप को चांदी के व्यवहार में विराजित कर साहिल आवाज में के साथ कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें लोग भजन गाकर नाच कर आनंद ले रहे थे. रविवार रात्रि को श्री देव मित्र मण्डल चौहानों की कमेरी द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन भजन गायक प्रभु मंदारिया एवं दुर्गा लाल गुर्जर द्वारा किया गया. जिसमें देर रात तक एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. मेले में आस-पास ग्रामों के बड़ी संख्या में महिला पुरुषो ने भाग लिया.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next