एप डाउनलोड करें

Amet News : आमेट क्षैत्र में मेघों के मेहरबान होने से जलाशयों में पानी की आवक हुई शुरू : मोडादेह का बांध छलका

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 06 Aug 2024 01:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षैत्र के विभिन्न ग्रामों में इन्द्रदेव के मेहरबान रहने से पिछ्ले दो तीन दिन से लगातार कभी रिमझिम तों कभी मुसलाधार बारिश के चलते क्षैत्र के छोटे मोटे जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई है। क्षेत्र का मोडादेह बांध भी पानी से लबालब भरने से छलक पड़ा है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार क्षैत्र में पिछ्ले कुछ दिनों से मेघों के मेहरबान रहने से खेत खलिहानों एवं छोटे मोटे जलाशयों में पानी की आवक शुरू होने से धरती पुत्र किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। ग्राम पंचायत राछेटी के माणकदेह के समिप करीब डेढ़ किमी जल भराव की क्षमता फैलाव वालें मोडादेह बांध के पानी से लबालब भर सुबह छलक जानें की खबर से क्षैत्र वासियों में खुशी की लहर छा गई।

बांध के भरने एवं छलकने की जानकारी मिलने पर  भगवान सिंह, किशनलाल प्रजापति, महेन्द्रर पुरी,वीनोद सेन, मोतीलाल, प्रकाश, मैवाराम गुज़र, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बांध पर पहुंच विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इधर ग्रामीणों ने बताया की बांध में पानी की आवक हो जाने से अब क्षैत्र के कुओं में पानी का जलस्तर भी  दस -पन्द्रह दिनो  बढ़ने से क्षैत्र में पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next