एप डाउनलोड करें

Amet news : सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 16 Feb 2024 12:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. 

आमेट. सूर्य सप्तमी के उपलक्ष्य में गुरुवार को नगर के मारू दरवाजा अन्दर स्थित संचालित आंचलिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में विधालय के बालक बालिकाओ एवं शिक्षकों ने सामुहिक रूप से बड़े उत्साह पूर्वक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया।

इस अवसर पर विधालय के प्रधानाध्यापक करणसिंह चौहान, दिलु कंवर, मुराद बानु,क्रष्णा सुथार, लक्ष्मी लोहार, सलोनी पंवार, कोमल साहु, कुसुम वैष्णव, सीमा देवी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधालय के बालक बालिकाओं को सूर्य नमस्कार प्रतिदिन करने का आव्हान किया गया।

इसी प्रकार, राउमावि आमेट के खेल मैदान पर सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे 489 विद्यार्थियों ने तथा 42 अभिभावकों सहित समस्त स्टाफ ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रभारी संस्था प्रधान देवीलाल खटीक, वाइस प्रिंसिपल अविनाश जोशी, प्राध्यापक प्रकाश प्रजापत, संपत लाल खटीक, बाबूलाल सालवी, जगदीश चंद्र शर्मा, नवल सिंह प्रजापति, रामावतार सैनी, मनोज कुमार शर्मा, भेरूलाल जीनगर, जगदीश चंद्र महात्मा, करण सिंह तंवर, रौनक मेवाड़ा, दिलीप सिंह, नलीना चोरडिया, सुल्तान सिंह, शंकर लाल प्रजापत, पारस कंवर, मंजू कंवर, रेखा महात्मा, संतोष कंवर समेत कई लोग उपस्थित रहे हैं। आरपी नारायण सिंह राव ने भी संबोधित किया। मुख्य वक्ताओं ने सूर्य नमस्कार को प्रति दिन करने तथा अपने जीवन में व्यायाम का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। कार्य क्रम का संचालन जगदीश चंद्र शर्मा ने 12 स्टेप में सूर्य नमस्कार करवाए।

● फोटो आमेट (मुबारिक अजनबी)

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next