एप डाउनलोड करें

Amet News : पीएम श्री राउमावि आमेट के विद्यार्थियों ने उदयपुर का किया विजिट

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 16 Jan 2025 11:24 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. 

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के विद्यार्थियों के दल ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत उदयपुर शहर में स्थित नारायण सेवा संस्थान व‌ प्रताप गौरव केन्द्र टाइगर हिल्स का एक्सपोजर विजिट कर टूर किया. शिक्षक मुकेश वैष्णव ने बताया कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र प्रजापत व कार्यक्रम प्रभारी प्राध्यापक राखी आर्य के निर्देशन में नारायण सेवा संस्थान की सेवा कार्यो व गतिविधियों का अवलोकन कर प्रताप गौरव केन्द्र में महाराणा प्रताप की जीवनी व मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास को लाइटनिंग साउंड शो व रोबोटिक शो देखा.

साथ माॅडल शो के माध्यम से भारत दर्शन के तहत देश के सभी प्रसिद्ध मंदिरों व‌ तीर्थ स्थल व ऐतिहासिक महापुरुष के बारे में जानकारी प्राप्त की. एक्सपोजर विजिट भ्रमण के दौरान विद्यार्थी बड़े उत्साह के साथ अवलोकन करते दिखाई दिए. इस अवसर पर प्राध्यापक बाबुलाल सालवी, रेखा जीनगर, नवल सिंह, मीरा सैनी, रौनक मेवाड़ा, कुलदीप सिंह, मोना रावत, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे. 

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next