एप डाउनलोड करें

Amet News : पौराणिक शिव परिवार मंदिर पर लघु रुद्राभिषेक का आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 23 Nov 2024 01:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. समीपवर्ती श्री ढेलाणा भेरूनाथ मन्दिर पर स्थित अति पौराणिक शिव परिवार के मन्दिर पर लघु रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया ।

आचार्य हुकम पालीवाल ने बताया कि ढेलाणा भेरूजी बावजी मन्दिर परिसर मै पौराणिक शिव परिवार मन्दिर पर भैरव अष्ठमी के उपलक्ष में क्षेत्र के विद्धवान पंडितों द्वारा क्षेत्र मै सुख समृद्धी एवं गौरक्षार्थ लघु रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।  इस दौरान शिव मंदिर परिसर में पंडितों द्वारा भगवान भैरवनाथ की विभिन्न स्तोत्र द्वारा वंदना की गई।

सर्व प्रथम नवग्रह स्थापना एवं गणपति स्थापना की गई। एवं विधि विधान पूर्वक लघु रुद्राभिषेक एवं पंचायतन देवताओं का पूजन किया गया। इस दौरान पंडित मोतीलाल पालीवाल, पंडित जितेंद्र शर्मा, पंडित भारत पानेरी, पंडित घनश्याम पालीवाल, पंडित शशिकांत दीक्षित, पंडित हर्षित पालीवाल, पंडित प्रभु प्रकाश पालीवाल, पंडित हेमंत जोशी, पंडित हार्दिक दाधीच, पंडित योगेश शर्मा, पंडित गौरव पालीवाल, देव पालीवाल, भावेश पालीवाल एवं पाक शास्त्री टीकम पालीवाल ने लघु रुद्राभिषेक मेंभाग लिया।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next