एप डाउनलोड करें

Amet News : श्री राम के जयकारों से गूंजायमान : राम भक्तों ने निकाली विशाल वाहन रैली

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 20 Jan 2024 11:53 PM
विज्ञापन
Amet News : श्री राम के जयकारों से गूंजायमान : राम भक्तों ने निकाली विशाल वाहन रैली
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट :

अयोध्या में होने वाली रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व शनिवार को राम भक्तों द्वारा वीएचपी के सानिध्य में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया.

जिसमे घोड़े, डीजे, बैंड, डोल आदि के साथ यह वाहन रैली नरसिंह द्वारा बाहर का अखाड़ा से रवाना होती हुई. शनि महाराज मन्दिर, जय सिंह श्याम मंदिर, बड़ी पोल, लक्ष्मी बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, न्यू कॉलोनी, शिव मन्दिर, महाविद्यालय से होकर माई राम मंदिर, रॉयल कॉलोनी से होते हुए बस स्टैंड पर प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुई. 

इस वाहन रैली में नगर की महिलाओं सहित बडी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वाहन रैली में 200 से ज्यादा सभी प्रकार के वाहन सम्मलित हुए. वाहन रैली में युवाओं द्वारा बोले गए भगवान श्री राम के जयकारों से पूरा नगर गूंजायमान रहा. 

वहीं इस वाहन रैली का नगर वासियों द्वारा जगह-जगह पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया. इस विशाल वाहन रैली में बाहर का अखाड़ा संत श्री रामदास जी, विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत मंत्री कौशल गॉड, आमेट जिला उपाध्यक्ष गंभीर सिंह राठौड़, जिला मंत्री पिंटू मेवाड़ा, मातृशक्ति जिला संयोजीका पदमा सोनी, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजीका पायल मेवाड़ा, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी, संरक्षक महेंद्र हिरण, कार्यक्रम सह संयोजक करण सिंह चौहान, संघ जिला प्रचारक, खंड प्रचारक, मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ता, बजरंग दल के वीरेंद्र सिंह, रतन सिंह, दिनेश किर, वैभव साहू, माधव सिंह पवार, संदीप प्रजापत, भाजपा के सुनील गांधी, रमन कंसारा, राधेश्याम खटीक, दिनेश लखारा, दिनेश सरनोत, विक्रम सिंह चौहान, पिंटू शर्मा, प्रकाश खटीक, मनोहर सिंह राठौड़, गहरी लाल कुमावत, मुकेश सिरोहिया, मदन लखारा, दीपक छिपा, हेमा भंडारी, अनीता छाजेड, रेणु छाजेड, ममता संचेती, रितु ढीलीवाल, कनक सोनी, निशा कंसारा, प्रियंका कंसारा, कीर्ति सोनी, भाजपा महिला मोर्चा निर्मला शर्मा, गीता सोनी, किरण पगारिया, राजलेश जीनगर सहित माताएं बहने एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next