आमेट. राजसमंद जिला माहेश्वरी महिला संगठन कि तृतीय कार्यकारणी एवं कार्यसमिति की बैठक शनिवार को गांधी चेंबर में आयोजित की गई. स्थानीय अध्यक्ष पिंकी माहेश्वरी व सचिव जय श्री रादड में संगठन की बहनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया.
अतिथियों के स्वागत के साथ दीप प्रज्वलन व महेश वंदना कर स्थानीय मंडल की बहनों द्वारा स्वागत नृत्य किया. जिला अध्यक्षा प्रेमलता चेचाणी के स्वागत उद्बोधन के साथ जिला सचिव चंदा देवपुरा गत बैठक की पुष्टि की. जिला कोषाध्यक्ष राजकुमारी लढा ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. सभी तहसील अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा संकल्प सिद्धा समिति के अंतर्गत गृह उद्योग से सम्बन्धित राजीविका योजना की जानकारी दी गयी.
डॉ. नेहा दाधीच द्वारा सर्वाइकल कैंसर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. प्रदेश सचिव सुशीला असावा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा राठी ने संगठन की प्रगति पर विचार प्रस्तुत किये. बदलती मानसिकता पर आमेट मंडल द्वारा नाटिका प्रस्तुत की गई. बैठक में राजसमंद जिला माहेश्वरी महिला संगठन के समस्त पदाधिकारी, अखिल भारत वर्षीय प्रतिनिधि, प्रदेश प्रतिनिधि, जिला महासभा अध्यक्ष विष्णु सोमानी, जिला सचिव खूबचंद झंवर, स्थानीय अध्यक्ष द्वारका प्रसाद झंवर, सचिव अजय देवपुरा एवं समाज के गणमान्य सदस्य, समिति सह संयोजिकाए, कार्यकारणी सदस्य सभी तहसील अध्यक्ष मंत्री सहित मनोवीत पदेन सदस्य उपस्थित थे. अंत में जिले से आमंत्रित सभी बहनों का जिला सचिव जय श्री रादंड ने आभार व्यक्त किया.
M. Ajnabee, Kishan paliwal