आमेट. गोभक्त सेवा समिति आमेट के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गौ अन्नकूट जयसिंह श्याम गौशाला आमेट में आयोजित होगा। जिसकी भव्य तैयारियां समिति द्वारा की जा रही है।
श्री गौ भक्त सेवा समिति आमेट अध्यक्ष धर्मेश छीपा ने बताया कि गौशाला की साफ सफाई के साथ-साथ भव्य सजावट भी की जा रही है।
जिसमें अन्नकूट को गौभक्तों द्वारा गौमाताओं को जिमाया जायेगा। इस दिन राजस्थान गौ सेवा समिति जयपुर जिला शाखा राजसमंद की कार्यकारिणी की बैठक और नये तहसील अध्यक्षों का शपथग्रहण समारोह भी आयोजित होगा। तथा जिला समिति की आगे की कार्य योजना भी बनाई जायेगी।
M. Ajnabee, Kishan paliwal