एप डाउनलोड करें

Amet News : गादरोला में पूर्व चयन ट्रायल एवं कैंप का आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 14 Dec 2024 01:18 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. समीपवर्ती ग्राम गादरोला में पूर्व चयन ट्रायल एवं कैप 68 वी 14 वषिय नेशनल बॉक्सिंग  प्रतियोगिता का आयोजन  चल रहा है।  शिवराधिपति  गिरिराज डाकोत व राधेश्याम आच्छेरा ने बताया कि 68 वी नेशनल 14 वर्षीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली में होने जा रहा है।

इससे पूर्व खिलाड़ियों का चयन दिनांक 8 व 9/12/24 को हुआ। जिसमें जिला स्तर से चयनित पूरे राजस्थान से कुल 21 खिलाड़ी चयन ट्रायल में आए इनमें से चयन कमेटी द्वारा वजनवार 11 खिलाड़ियों का चयन  किया गया। ये 11 खिलाड़ी  दिनांक 10 /12/ 24 से 14/12/24 तक प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के खेल मैदान में अपने पूरे दमखम से बीकानेर से आए हुए प्रशिक्षक कोच नरेंद्र व भारत सिंह द्वारा दोनों समय सुबह शाम खिलाड़ी यश कुमार पारथ गिरनार क्षत्रपाल सिंह जयन अनिराज चौधरी वंश सुरा उत्कर्ष शर्मा जागत देववर आयुष शुरा विष्णु सिंह साहिल चौधरी सभी अपने पूरे दम खम से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभागीय समय अनुसार आयोजित होने वाली दिल्ली में 68 वी नेशनल प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। इस कैंप की समस्त व्यवस्थाओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका शारीरिक शिक्षक राधेश्याम आच्छेरा,सुरेंद्र कुमार चरनाल,अरविंद विश्नोई, तोफिक आलम, यशवंत कुमार, कुलदीप पारीक, राहुल कुमावत दें रहें हैं।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next