एप डाउनलोड करें

Amet news : सालवी समाज सम्भाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ पोस्टर एवं ध्वज विमोचन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sun, 18 Feb 2024 09:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट :

नगर के खेल मैदान पर आगामी 23 फरवरी से 25 फरवरी तक तीन दिवसीय सालवी समाज संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर एवं ध्वज का विमोचन किया गया. जिसके अंतर्गत शिक्षक बाबु लाल सालवी ने सभी सालवी समाज के अधिकारीगण, व्यापारीगण, शिक्षकगण और सालवी समाज के सभी गणमान्य लोगों को प्रतियोगिता में जुड़ने का एंव सहयोग करने की अपील की.

इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्य मनोज बुनकर, धर्मेश सालवी, मदन लाल सालवी, गणपत सालवी, विमल बुनकर, सुनील सालवी, प्रकाश चन्द्र मेघवाल, मुकेश सालवी, विनोद सालवी, हेमराज सालवी, भेरूलाल सालवी, बालकिशन सालवी, ओमप्रकाश सालवी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.

 M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next