एप डाउनलोड करें

Amet News : 9 अप्रैल को नवकार कलश रथ यात्रा, विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया जायेगा

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 04 Apr 2025 08:19 PM
विज्ञापन
Amet News : 9 अप्रैल को नवकार कलश रथ यात्रा, विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया जायेगा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. सकल जैन समाज द्वारा सम्पूर्ण विश्व में शांति, सामंजस्य और सौहार्द के लिए. 9 अप्रैल 2025 को विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर नवकार रथ कलश यात्रा नगर में जय घोष के साथ रेल्वे स्टेशन जैन मंदिर से होते हुए बस स्टेशन, लक्ष्मी बाजार, गांधी चबूतरा पर श्रृंखला बनाकर नवकार महामंत्र का जाप किया व सभी से आह्वान किया 9 अप्रैल को सामूहिक नवकार महामंत्र जप अनुष्ठान में अधिक से अधिक सहभागी बने. 

इसी लक्ष्य को लेकर नवकार कलश रथ यात्रा हमारे आमेट की पुण्य धरा पर आयोजित की गई. विश्व शांति के इस रथ की अगवानी सकल जैन समाज के श्रावक- श्राविकाओ ने नवकार कलश रथ यात्रा का स्वागत अभिनंदन किया. इस रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सकल जैन समाज के पदाधिकारी महोदय व श्रावक समाज की उपस्थिति रही. यह जानकारी जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

फोटो-आमेट (मुबारिक-अजनबी)

 

रथ यात्रा के शुभारंभ पर सकल जैन समाज के पदाधिकारी उपस्थित.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next