आमेट. आमेट निवासी युवक ने समाज मे मानवता की एक मिशाल पेश की है। प्राप्त जानकारी अनुसार उदयपुर मे उपचाररत रोगी को ओ नेगेटिव रक्तकनिका की शक्त जरूरत होने पर जैन युवा ग्रुप आमेट से रोगी के परिजनों ने सम्पर्क किया। जिस पर ग्रुप दवारा आमेट निवासी मुरली पुत्र् शंकर लाल सोनी से सम्पर्क किया। जिनका रक्त समूह ओ नेगिटिव है.
सोनी ने तत्काल रक्त दान देने हेतु. स्वीकृति दी ओर आमेट से ग्रुप सदस्य अशोक गांधी के साथ जाकर उदयपुर हॉस्पिटल मे रक्तदान किया। मुरली सोनी पूर्व मे भी कई बार राजसमंद ओर उदयपुर मे जरूरत के समय रक्तदान कर चुके है. इस पुनीत कार्य पर जैन युवा ग्रूप् द्वारा मुरली सोनी का आभार व्यक्त किया गया।
M. Ajnabee, Kishan paliwal