एप डाउनलोड करें

Amet news : सज धज कर सुहागिनों ने की दशा माता पूजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 05 Apr 2024 12:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. 

उपखंड मुख्यालय आमेट के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में चैत्र 'माह की कृष्ण पक्ष की दशमी गुरुवार को दशा माता की पूजा अर्चना की। होली  के दूसरे दिन से चल रही दशा माता कथा मनोरथ पीपल पूजा के साथ गुरुवार को पूर्ण हुई। जिसमें दशा माता कि पूजन और व्रत परिवार में आर्थिक स्थिति सुधारने और सुख शांति के बनाए रखने के लिए महिलाएं द्वारा किया जाता है।

आमेट उपखंड व आस पास के सहित गांव में दशा माता पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया । जिसमें सजी-धजी सुहागन महिलाएं पूजा-अर्चना के लिए अलग- अलग मंदिरों में पहुंचकर पीपल के वृक्ष पर अल सुबह से ही शुभ मुहूर्त के अनुसार परम्परागत पूजन के लिए भीड़ लगी रही।

महिलाए द्वारा दशा माता  की पूजा कर परिवार की  सुख समृद्धि की कि कामनाएं 

होली से नौवें दिन बुधवार को दशा माता दियाडा बावजी के यहां जागरण का आयोजन किया गया। वहीं अगले दिन गुरुवार को दशा व्रत माता की पूजा करने  के लिए सभी गली मोहल्ले की महिलाएं सुबह मुहूर्त में से धज कर नये वस्त्र धारण कर तैयार होकर गीत गाती हुई दशा माता के मन्दिर पहुंच मन्दिर में महिलाएं सबसे पहले दशा माता के स्थान की पूजा करने के बाद पीपल व पतवारी की पूजा  कर  पीपल की परिक्रमा की तथा महिलाओं ने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर व्रत रखा तथा विधि विधान से पीपल के पेड़ पर धागा बांधकर दशा माता की पूजा अर्चना की तथा दशा माता की कहानियां सुनी।

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next