M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट.
आमेट तहसील की ग्राम पंचायत राछैटी का राजस्व गांव उच्च प्राथमिक विद्यालय माणकदेह के विद्यालय के बालक बालिकाओं का दल रविवार प्रात 8:00 बजे पिकनिक के लिए चारभुजा रणकपुर व परशुराम के दर्शनार्थ निकाला जिसमें स्टाफ सहित 67 विद्यार्थी सवार थे। चारभुजा से देसूरी घाट सेक्शन पार करती हुई बस के ब्रेक फेल होने से चालक ने बस को पहाड़ी से टकराने के बाद बस एक मीटर दूर घसीटती पंजाब मोड़ से पहले पलट गई।
बस सीधी खाई के किनारे पलटी गनीमत रही कि थोड़ीसी आगे खिसकती तो 40 फीट गहरी खाई में गिरती जिससे किसी के बचने की संभावना नहीं रहती। बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह राव और देसूरी थाना अधिकारी हरि सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जहां बस में घबरा रहे बालकों को बस के ऊपर से राहगीरों की मदद से एक एक करके बाहर निकाला। घायल बालको में से 12 बालक बालिकाओं को देसूरी अस्पताल पहुंचाया। तथा 37 बालक बालिकाओं को चारभुजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिनके किसी तरह की छोटे नहीं आई वह स्वस्थ थे।
वही 14 बालक बालिकाओं के मामूली छोटे आई उनको राजसमंद रेफर किया गया एक बालक कन्हैयालाल पिता लादू लाल गुर्जर निवासी चामुंड खेड़ा थाना आमेट को आर के से उदयपुर महाराणा भोपाल रेफर किया गया जिनकी हालत गंभीर है। तीन मृतक बालिकाओं में ललिता पुत्री प्रकाश जाति नट उम्र 14 वर्ष निवासी मानक देह थाना आमेट जिला राजसमंद, आरती पुत्री मीठालाल जाती नट निवासी मानक देह थाना आमेट जिला राजसमंद, यह दोनों भाईयों की पुत्रिया थी। तीसरी प्रीति कुंवर पुत्री नरेंद्र सिंह रावणा राजपूत निवासी चावंड खेड़ा थाना आमेट जिला राजसमंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जिन्हें चारभुजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनो के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सुपुर्द कर दी। घटनास्थल पर व चारभुजा अस्पताल में ग्रामीणो व परिजनों की भीड़ लग गई। प्रत्येक अभिभावक की निगाहें अपने अपने बालकों को ढूंढने में लगी हुई थी। बालकों को देख मन की खिनता मिटी मगर जिनकी बच्चिया नजर नहीं आ रही थी उनका रो-रो कर हाल बुरा हो रहा था। 37 बालक बालिकाओं की सूची बनाकर उनको रोडवेज की बस से उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान जितेंद्र सिंह सिसोदिया के भी गंभीर छोटे आने पर आर के रेफर किया गया। घटनास्थल पर आला अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर जिलाधीश बालमुकुंद असावा वह जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी पहुंचे वहीं चारभुजा अस्पताल पहुंचकर बालकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
वही कुंभलगढ़ के विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी अस्पताल पहुंचे तथा मृतक बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख की सहायता राशि दिलवाने की घोषणा की। मौके पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार पारीक, बाली पुलिस उप अधीक्षक राकेश यादव, कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़, केलवाड़ा तहसीलदार पर्वत सिंह राठौड़, दिवेर थाना अधिकारी भवानी शंकर व आमेट, केलवाड़ा, चारभुजा, देसूरी व पुलिस लाइन का जाप्ता मौके पर पहुंचा। क्रेन की सहायता से पलटी बस को सड़क से हटाया तथा यातायात सुचारु किया गया। झीलवाड़ा टोल नाका पर व्यवस्थाओं की कमी के कारण ग्रामीणों ने रास्ता जाम किया तथा मांग की कि जब तक देसूरी घाट सड़क सही नहीं हो जाती तब तक टोल वसूली बंद की जाए। टोल पर एंबुलेंस क्रेन व स्टॉप यथावत लगाने की की मांग की जिससे आए दिन होने वाले हादसे से बचा जा सके।
राजसमंद के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नूतन प्रकाश पानेरी को पूछने पर बताया कि विद्यालय के संस्था प्रधान ने पिकनिक पर जाने की अनुमति विभाग से नहीं ली। नहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आमेट व जिला शिक्षा अधिकारी राजसमंद से इसके बारे में अनुमति नहीं ली। घटना की विभागीय समिति बनाकर इसकी जांच की जाएगी तथा मृतकों को दुर्घटना बीमा राशि व सहायता दिलाने का विभाग पूर्णतया कोशिश करेगा।