आमेट : महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा पर्यावरण से प्यार पर्यावरण की सेवा की थीम पर राजकीय बालिका विद्यालय आगरिया में जल के महत्व व पक्षियों के लिए पानी की परिंडे व घोंसले लगवाए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल स्टाफ टीचर महिपाल ने संस्था के कार्य की सराहना करते हुए। संस्था के सभी पदाधिगण का स्वागत अभिनंदन किया। अपने विचारों से डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर मेहता,महेंद्र बोहरा, प्रिंसिपल सर सुरेंद्र सिंघल ने जल के महत्व को बताते हुए। हम जल का किस तरह उपयोग करें।
वह जल के आसपास साफ सफाई व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम पेड़ पौधे लगाना।अभी गर्मियों के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना। जल ही जीवन है! जल है तो हमारा कल है। आदि की जानकारी दी। व शांतिनाथ चौराहे पंचमुखी बजरंगबली मंदिर प्रांगण में महामंडलेश्वर महंत संत सीताराम महाराज की उपस्थिति में पानी के परिंडे लगाए गए।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा, मंत्री सुभाष कोठारी, ललित कुमार ढिलीवाल, भंवरलाल डांगी, पारसमल पामेचा, अशोक कुमार पितलिया, सतीश कुमार सोनी, पवन कच्छारा, व स्कूल स्टाफ हरेंद्र गुर्जर, पवन गुर्जर, ललिता आचार्य मैडम आदि की उपस्थिति रही। संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा ने स्कूल के स्टाफ का व बालक-बालिकाओं का आभार व्यक्त किया।
फोटो आमेट : पानी के पंरइडए लगाते हुए.