M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. रंग पंचमी पर बुधवार को नगर के आराध्य देव भगवान श्री जयसिंह श्याम जी की विशाल फाग शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा दौपहर नगर के रामचोक स्थित भगवान श्री जयसिंह श्याम जी के मंदिर से परम्परागत रूप से गांजे बाजे एवं शाही लवाजमे के साथ आरम्भ हुई.
इससे पूर्व बड़ा मंदिर से श्री माधव श्याम जी की बाल प्रतिमा को जय सिंह श्याम मंदिर पधराया गया एवं महा आरती की गई. फिर ठाकुर जी को भक्तों द्वारा अबीर गुलाल एवं रंगो द्वारा होली खेलाई गई. पश्चात चांदी के वेवाण में माधव श्याम जी के बाल स्वरूप को विराजित कर रंग पंचमी महोत्सव मनाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा नगर में फाग शोभायात्रा निकाली गई. जो राम चौक से रवाना होकर तकिया रोड, मारू दरवाजा बाहर, शनिमहाराज, वेवर महादेव रोड स्थित बाहर का अखाड़ा नृसिंहद्वारा पहुंची.
जहां चांदी के वेवाण में विराजित बाल स्वरूप माधव श्याम जी की महाआरती की गई एवं नरसिंह द्वारा अखाड़ा के महंत रामदास महाराज द्वारा होली खेलाई गई. वही श्रद्धालुओं ने जमकर गैर नृत्य का लुत्फ उठाया. शोभायात्रा यहां से पुनः शनिमहाराज, तकिया, होलीथान, गणेश चौक, लक्ष्मी बाजार, बसस्टैंड, हांस्पिटल रोड़, स्टेट बैंक रोड, रामद्वारा, बड़ी पोल होते हुए पुनःरामचोक पहुंच समापन हुआ.
शोभायात्रा मे सम्मिलित महिला पुरुषो ने रंग बिरंगी गुलाल द्वारा भगवान के फागोत्सव मे जमकर अभीर गुलाल उड़ाई एवं बेण्ड एवं डीजे पर भजनो के साथ नाच गाकर फागोतस्व मे सराबोर हो रहे थे. शोभायात्रा में धर्मेश छीपा, किशनलाल छीपा, लालचंद जांगिड़, नारायण सिंह भाटी, कमलेश सुथार, मनोहर सिंह पंवार, अर्जुन लाल टेलर, देवी लाल लोहार, राजेश पालीवाल, मनोहर सिंह राठौड़, एवं पुजारी जयसिंह शर्मा, मनोज शर्मा, धर्मेश शर्मा, रोशन लाल, शिवलाल, शांतिलाल, ललित कुमार, सूर्यवीर, कमलेश शर्मा, प्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, तुषार शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु एक दुसरे पर गुलाल अबीर उड़ाते भगवान श्री जयसिंह श्याम जी के जयकारे लगाते चल रहे थे.
शोभायात्रा के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हैतु, आमेट थाना प्रभारी ओम सिह चुण्डावत केलवा थानाधिकारी सीआई लक्ष्मणराम विश्नोई, चारभुजा थानाधिकारी प्रीती रत्नु, केलवाडा थानाधिकारी विशाल गवारिया मय जाप्ता मौजूद थे.