एप डाउनलोड करें

Amet news : विशाल निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 03 Jan 2024 11:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : M. Ajnabee, Kishan paliwal

महावीर इंटरनेशनल संस्था आमेट एवं अलख नयन संस्था द्वारा नगर के तेरापंथ सभा भवन में बुधवार  को विशाल निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर का उद्घाटन सत्र दीप प्रचलित व प्रार्थना से शुभारंभ किया गया. विशेष आमंत्रित चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवेंद्र मेहता, तेयुप मंत्री विपुल पितलिया, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा आदि का ओर्पणा द्वारा स्वागत किया गया. 

अलख नयन आई हॉस्पिटल से डॉक्टर सूयश द्विवेदी, सहयोगी रतन सिंह दुलावत, जगदीश वैष्णव ने 152 मरीजों की जांच की व 15 मरीजों को ऑपरेशन के लिए उदयपुर भेजा गया. इस शिविर के प्रायोजक स्व. सोहनबाई एवं स्व बस्तीमल भरसारिया की स्मृति में अरविंद कुमार, विमल कुमार, जीनेश कुमार भरसारिया के द्वारा सहयोग प्रदान किया. 

इस अवसर पर बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर लाभचंद हिंगड ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया व पधारे हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया. संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा, सुभाष कोठारी, महेंद्र कुमार बोहरा, भंवरलाल डांगी, मनसुखलाल बंम्ब, महेंद्र कुमार हिरण, पारसमल पामेचा, विकास खठोड, अशोक कुमार गांधी, ललित कुमार छाजेड़, मुकेश कुमार चपलोत, सतीश कुमार सोनी, विनोद कुमार चोरड़िया, सुंदरलाल हिरण, अशोक कुमार पितलिया, राजू डांगी, अभय कुमार गेलड़ा, राजेंद्र जैन, पवन कच्छारा, मनीष ढीलीवाल व मैत्री अध्यक्ष मनीषा छाजेड़ व मैत्री सदस्य शिविर में आंखों से संबंधित विभिन्न जांच की गई व निःशुल्क ऑपरेशन के लिए मरीज को अलक नयन हॉस्पिटल उदयपुर भिजवाया गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next