एप डाउनलोड करें

Amet News : हरियाली अमावस्या पर तुलसी अमृत विधापीठ विद्यालय में मनाया ग्रीन-डे

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sun, 27 Jul 2025 02:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. नगर के स्थानीय विद्यालय तुलसी अमृत विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय (हिंदी माध्यम) में "हरियाली अमावस्या" के निमित ग्रीन डे मनाया. जिसमें पर्यावरण चेतना और प्रकृति का उत्सव मनाने के महत्व पर जोर दिया गया है.

कक्षा1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने हरे कपड़े पहनकर और हरियाली का गुणगान करते हुए, इसमें खेल के माध्यम से ओर अन्य गतिविधियो द्वारा भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक समृद्ध राष्ट्र में हरियाली को बढ़ावा देना है, ठीक उसी तरह जैसे वसंत ऋतु पर्यावरण में हरियाली लाती है.

इसमें सभी को प्रकृति के प्रमुख घटकों के साथ सामंजस्य स्थापित कर रहने के लिए प्रोत्साहित किया. छोटे बच्चों ने अपनी कक्षा के शिक्षकों के सहयोग से " म्हारो हरियाळों राजस्थान, म्हारो हरियाळौ विद्यालय" कार्यक्रम का आनंद लिया. इस बीच संस्था के अध्यक्ष मनसुख लाल बम्ब, प्रधानाचार्य केवल चंद लववंशी, शिक्षक नंदलाल टेलर, धर्मेश, हितेश शर्मा, राजू भोई, शिक्षिका नीता चौहान, रेखा पालीवाल, दिया चौहान, नेहा पंवार, निशा सुथार, डिम्पल कंवर, शुभदा शर्मा, सुशीला सोनी, मधु सोनी, चंदा सालवी आदि उपस्थित रहे ओर सभी के सहयोग की भावना से कार्यक्रम का समापन हुआ.

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next