एप डाउनलोड करें

Amet News : आमेट में 12 को मनाईं जायेगी गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sun, 11 Aug 2024 01:56 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. नगर के श्री रघुनाथ मंदिर बाहर का अखाड़ा नरसिंह द्वारा में 12 अगस्त 2024 श्रावण सोमवार को गोस्वामी तुलसीदास जयंती का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के अध्यक्ष रामदास महाराज बाहर का अखाड़ा मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक विशिष्ट अतिथि थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत रहेंगे.

आमेट नगर के श्री रघुनाथ मंदिर बाहर का अखाड़ा नरसिंह द्वारा आमेट में परम धर्म मानस मंडल के तत्वाधान में 12 अगस्त श्रावण सोमवार को गोस्वामी तुलसीदास जयंती का आयोजन किया जाएगा.

परम धर्म मानस मंडल के सदस्य नंदकिशोर कंसारा ने बताया की गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें प्रातः 7.00  बजे भगवानभोलनाथ का अभिषेक होगा. 8.00 बजे से सुंदरकांड का पाठ हवन एवं दोपहर 12. 00 बजे से 1.00 तक रामधुन  तथा दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक नगर के स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें भजन प्रतियोगिता श्री राम स्तुति श्रीराम चरित्र मानस प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next