एप डाउनलोड करें

Amet News : पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 29 Apr 2025 12:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

मगरा विकास योजना का वर्ष 2025-26 का 795.96 लाख की वार्षिक कार्य योजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन 

आमेट. पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का आयोजन प्रधान  अणछी देवी गुर्जर की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप सभागार मे  आयोजन किया गया ! जिसमें मगरा विकास योजना का वर्ष 2025-26 का 795.96 लाख की वार्षिक कार्य योजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया ! जिसमें विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रथम वरीयता के 530.64 एवं द्वितीय वरियता के 265.32 लाख के कार्यों का अनुमोदन किया गया।

बैठक में पूर्व में साधारण सभा की बैठक में लिए गए निर्णय पर बिजली विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं होने का सरपंच जिलोला रामलाल गुर्जर द्वारा मुदा उठाया गया साथ ही उप प्रधान सज्जन सिंह द्वारा विभाग के लाईनमेनों द्वारा ग्रामीणों के समय पर कार्य नहीं करने का मुद्दा उठाया गया ! जिस पर विभाग के सहायक अभियंता द्वारा कार्रवाई करने की जानकारी सदन को प्रदान की गई। वही ग्राम जिलोला मे पेयजल संकट गहरा रहा है ! कभी कभी 15 दिनो के अन्तराल मे पानी की सप्लाई कि जाती है! जिससे पेयजल की विकट समस्या हो रही है तुरन्त समाधान करने की मांग की !

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने खराब हेडपंपो को समय पर दुरुस्त करने का मुद्दा उठाया! जिस पर पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता द्वारा अभियान चला कर शीघ्र ठीक करवाने की जानकारी में सदन में प्रदान की गई। विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर द्वारा ग्रीष्मकाल में पक्षियों के लिए सभी के सहयोग से परिंडे लगाने  एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत निर्देशानुसार अनुसार सभी गांवों  की नियमित रूप से साफ सफाई कर गांव को स्वच्छ रखा जावे की जानकारी सदन को प्रदान की गई।  

बैठक में पशुपालन विभाग द्वारा मंगला पशु बीमा योजना की जानकारी प्रदान की गई इसमें बताया कि 1611 दुधारू पशुओं का बीमा करवाया गया है, जिसमें प्रति पशु 40 हजार रुपये  का बीमा किया गया है। बैठक में अणछी देवी गुर्जर, प्रधान,सज्जन सिंह सोलंकी उप प्रधान, सरपंच गंगा सिंह चुंडावत, नारायण लाल गुर्जर, तहसीलदार पारसमल बुनकर, डॉक्टर सरीन वर्मा चिकित्सा, डॉ. राजकुमार भारद्वाज पशुपालन, रमेश चंद्र सहायक अभियंता पीएचडी, रामावतार मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सुरेंद्र सिंह सहायक कृषि अधिकारी, प्रमोद कुमार महिला एवं बाल विकास अधिकारी, गरिमा कुमारी आयुर्वेदिक विभाग, उगराज सिंह, सुनील कुमार त्रिवेदी, घनश्याम सिंह राव सहायक विकास अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच  एवं ग्राम विकास अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next