आमेट. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यवाहक प्रधानाध्यापक सुनीता बुंदेला एसडीएमसी सदस्य कविता दाधीच की अध्यक्षता व साइकिल प्रभारी दशरथ मीणा के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान कक्षा 9 वी की 96 छात्राओं को साइकिले वितरण की गई. इस अवसर पर रविकांत शर्मा, सुखराम जाट, सीमा पांडे, राजेंद्र कुमावत, छोटू राम चौधरी, दीपक खटीक, रेखा शर्मा, निधि बटवाल, दुर्गा खटीक, तारा तलेसरा उपस्थित थे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal