एप डाउनलोड करें

आमेट खबर : अनूप मंडल को संपूर्ण भारत वर्ष में पूर्णत्या प्रतिबंधित संगठन घोषित करने की मांग : श्री सकल जैन समाज

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Thu, 24 Jun 2021 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनोप मंडल द्वारा राष्ट्र व धर्म विरोधी भावना भड़काने के आरोप में श्री सकल जैन समाज आमेट ने नारेबाज़ी के साथ ज्ञापन सौंपा

आमेट. अनूप मंडल संगठन द्वारा राष्ट्र व धर्म विरोधी भावना भड़का कर दुष्प्रचार करने को लेकर श्री सकल जैन समाज आमेट ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम लिखा एक ज्ञापन एसडीएम निशा सहारण को देकर अनोप मंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मंडल को संपूर्ण भारत वर्ष मे पूर्णत्या प्रतिबंधित संगठन घोषित करने की मांग की. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभाध्यक्ष देवेन्द्र मेहता, श्री वद्वंमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सूर्या, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ आमेट के अध्यक्ष प्रतापसिंह मेहता, श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष मनोज कुमार जैन, श्री जैन माईनोरिटी संघ के अरविन्द भरसारिया, जैन युवा ग्रुप के सुनिल गांधी, संजय बौहरा, ज्ञानेश्वर मेहता, प्रवीण औस्तवाल, नरेन्द्र बडोला, राजेश पीतलिया, चतरलाल डांगी, सुशील सूर्या, राजेन्द्र डांगी, मुकेश सिरोया, दिलीप सिरोया, रोशनलाल कोठारी आदि नगर के गांधी चौक पर एकत्रित हुए जहां से जूलूस के रूप मे अनोप मंडल हाय-हाय,अनोप मंडल को बैन करो, जैन एकता जिंदाबाद, के नारे लगाते हुए बस स्टैण्ड से एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे. जहां पर एसडीएम को दियें ज्ञापन में बताया कि अनोप मंडल अराजकतावादी, असामाजिक, अपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों का एक संगठन है, जो मुख्यतः दीघंकाल से राजस्थान, गुजरात एवं वर्तमान में कुछ समय से महाराष्ट्र आदि राज्यों के शहरी व ग्रामीण क्षैत्रों में सक्रिय होकर शांति प्रिय व राष्ट्र सेवा में समर्पित जैन समुदाय के खिलाफ समाज में उन्माद फैलाने के उद्देश्य से लम्बे समय से अपराधिक गतिविधियां संचालित करता आ रहा है और इससें सामाजिक सोहार्द प्रभावित होने के साथ हिंसात्मक गतिविधियों को बढावा मिल रहा हैं. इनका मुख्य उदे्श्य जैन समुदाय के धर्मावलंबियों व वाणिज्यक समुदाय को निशाना बनाकर सामाजिक विघटन के साथ विभिन्न राज्यों मे अराजकता के साथ हिंसावादी माहौल पैदाकर दहशतगर्दी फैलाना. ज्ञापन में बताया की अनोप मंडल के लोग सोशल मिडिया व यू-ट्यूब पर विभिन्न नामों से मैसेज व विडियों ब्रांडकास्ट कर खुलेआम विद्वैष फैला रहै है. अनोप मंडल की सभी राष्ट्र विरोधी, हिन्दू धर्म विरोधी, जैन धर्म विरोधी गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी एवं सभी दस्तावेजी सबूत भारत भर के समस्त जैन समाज का शीर्ष संगठन. राष्ट्रीय जैन संगठन द्वारा प्रधानमंत्री व गृहमंत्री कार्यालय को प्रेषित कियें गये हैं. ज्ञापन में बताया गया कि अनोप मंडल/अनूप मंडल संगठन द्वारा राष्ट्र व धर्म विरोधी भावना भडका उनका दुष्प्रचार करने व देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्तता के चलतें असामाजिक आपराधिक, अराजकतावादी तत्वों द्वारा शांति प्रिय समुदाय विशेष के विरुद्ध अनवरत रूप से व्यापक षडयंत्र के तहत दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार एवं आपराधिक गतिविधियों से सामाजिक सौहार्द को दूषित करने व समुदायों मे परस्पर वैमनस्य फैलाने की अनैतिक गतिविधियों के लिए अनूप मंडल को.द अनलांफुल एक्टिविटीज एक्ट 1967 के सेक्शन 3 व 4 कै प्रावधानों कै अंतर्गत गैरकानूनी संगठन अधिसूचित करने एवं अनोप /अनूप मंडल को संपूर्ण भारत वर्ष में पूर्णत्या प्रतिबंधितसंगठन घोषित करने की मांग की.

अनोखा प्रदर्शन : अनूप मंडल के खिलाफ जैन महिला संगठनों का अनूठा थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️ 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next