एप डाउनलोड करें

Amet News : सामूहिक विवाह को लेकर मंसूरी समाज की बैठक में निर्णय आगामी 2 नवम्बर को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 25 Jun 2025 11:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट/कपासन. मंसूरी एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी उदयपुर के तत्वाधान में आगामी दिनांक 2 नवंबर 2025, रविवार को दरगाह हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. में मंसूरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा.

सोसायटी के सैक्रेट्री जाहिद हुसैन मंसूरी के अनुसार दरगाह शरीफ स्थित मिटिंग हॉल में सदर अब्दुल लतीफ की अध्यक्षता एवं हाजी आजाद हुसैन मंसूरी सांवलिया जी की सरपरस्ती में तिलावते कलाम पाक के बाद बैठक शुरू हुई. बैठक में अब्दुर्रहीम मंसूरी राजसमन्द, ऐडवोकेट राशिदुल गफूर व मास्टर गुलाम जीलानी चित्तौड़गढ़, शोकत अली रेलमंगरा, मोहम्मद हुसैन मंसूरी धरियावद, अल्लादीन मंसूरी कुंवारिया, मोहम्मद अली मंसूरी शाहपुरा, भीलवाडा, मोहम्मद अनीस मंसूरी बेंगू ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर बताया कि आज के इस दौर मे हुजूर स.अ.व. की सुन्नत पर अमल करते हुए, शादी ब्याह व दीगर रस्म मे खर्च कम कर शिक्षा व रोजगार पर ज्यादा खर्च करें. जिससे समाज व देश का विकास होगा. 

सर्व सम्मति से कपासन में आगामी दिनांक 2 नवंबर 2025, रविवार को दरगाह हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. में मंसूरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन का प्रस्ताव लिया गया.

सोसायटी के कोषाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ मंसूरी ने 19 जनवरी को अहमद कबीर मंजिल मे मंसूरी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह व मंसूरी समाज परिचय सम्मेलन हुवा, उसका आमद व खर्च का ब्योरा पढ़कर सुनाया व बताया. इस बैठक मे हाजी असलम गोरी, मोहम्मद युसूफ निम्बाहेडा, मास्टर अब्दुल हमीद, जलालुद्दीन मंसूरी, मास्टर उमर मंसूरी चित्तौड़गढ़, हाजी उस्मान मंसूरी सदर मंसूरी समाज कांकरोली, आई. एम. मंसूरी, अख्तर हुसैन उदयपुर, हमीद खाँ मंसूरी खेरोदा, अब्दुल रज्जाक भोपाल सागर एवं कपासन के कई समाजजन उपस्थित थे.

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next