एप डाउनलोड करें

Amet news : अम्बेडकर जयंती पर निकली बहुजन स्वाभिमान रैली : झांकियां रही आर्कषण का केन्द्र

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 15 Apr 2024 10:47 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. आमेट उपखण्ड मुख्यालय पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को भारत मुक्ति मोर्चा एवं अंबेडकर जयंती समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती पर बड़े उत्साह के साथ  भव्य बहुजन स्वाभिमान रैली निकालीं गई ! रैली नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित श्री रामधर्म शाला से शुरू हुई।

रैली में सम्राट अशोक महान, चंद्रगुप्त मौर्य,राष्ट्रपिता ज्योति राव फुले,सावित्री बाई फुले,फातिमा शेख़,बाबा साहब भी आर अंबेडकर आदि बहुजन महापुरुषों की विविध झांकियां आर्कषण का केन्द्र रही। रैली प्रातः 10 बजे नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित श्री राम धर्मशाला रेलवे स्टेशन आमेट से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग पुलिस थाना रोड, बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार, गणेश चौक, होलीथान, बडीपोल, रामचोक, तकिया, मारू दरवाजा बाहर आदि से गुजरती हुई। पुनः तहसील परिसर में पहुंच सभा के रूप में परिवर्तित हुई। जहां पर वक्ताओं ने सभी को सामाजिक बुराईयों को छोड़ आगे बढ़कर बाबा साहब के नाम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

रैली में अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष नारू लाल रेगर,वामसेफ जिलाध्यक्ष गोपाल बौद्ध,भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू भाई, बहुजन क्रांति मौर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल हिनोणिया, नारायण लाल सालवी, जिलोला, प्यारेलाल सालवी साकरडा, धर्मेश सालवी कोटडी, हिम्मत रेगर, राहुल नकवाल, नृसिहं वाल्मीकि, बाबूलाल सालवी, राम नारायण, प्रेम सालवी, श्रवण बाल्मीकि, सहित बड़ी संख्या में नगर व आस पास क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया। सभा का संचालन धर्मेश सालवी ने किया।

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next