एप डाउनलोड करें

Amet news : गांधी पब्लिक स्कूल आगरिया में वार्षिक महोत्सव "बाल सतरंग" का आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 19 Mar 2024 11:47 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. समीपवर्ती आगरिया स्थित गांधी पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जिसमें संस्था के अध्यक्ष शिव सिंह राठौड़ द्वारा अध्यक्षता की गई एवं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका सुश्री आरती टेलर द्वारा किया गया.

संस्था के संचालक धर्मेश सालवी ने बताया कि कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बालकों द्वारा कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इसमें मारवाड़ी नृत्य गुजराती नृत्य, हरियाणवी नृत्य, शिक्षा के प्रति जागृत करने वाले नाटक प्रस्तुत किए गए. इसमें शिव तांडव लिलिपुट,राजस्थानी लोक नृत्य एव़ कालबेलिया नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे.

इस प्रोग्राम को देखने के लिए विद्यालय के समस्त अभिभावक एवम् गांव के लोगों का हुजूम उमड़ा जिससे इस कार्यक्रम में चार चांद लग गए. इस दौरान मुख्य अतिथि उपप्रधान पंचायत समिति आमेट सज्जन सिंह सोलंकी, विशिष्ट अतिथि भंवर लाल कुमावत, गोपी लाल कुमावत, पोखर कुमावत, वेणी राम सालवी, अमर चंद सालवी, प्रभु लाल कुमावत, पारस सुथार, देवीलाल कुमावत, वेणीराम कुमावत, सुखलाल कुमावत, देवीलाल कुमावत, सुखलाल कुमावत, राम लाल कुमावत, महिला शक्ति में श्रीमती ज्योति कंवर, श्रीमती जमना देवी एवं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे एवं विद्यालय के स्टाफ, संस्था प्रधान रीना सालवी, श्रीमती कांता गर्ग, रक्षा कंवर, मदन सालवी, ईश्वर सालवी, कैलाश सालवी, दिनेश सालवी, मुकेश सालवी, विनोद सालवी आदि उपस्थित रहे हैं.

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next