आमेट. बार एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को बार भवन आमेट में अध्यक्ष प्रमोद लक्षकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद नूर शेख ने बताया कि बी सी आर के निर्देशानुसार आगामी 9 दिसंबर 2024 को आमेट में भी वर्ष 2025 के लिए बार एसोसिएशन के चुनाव कराए जाने हैं! इस हैतु सर्वसम्मति से चुनाव कार्यक्रम तय किया गया।
उक्त बैठक के दौरान अधिवक्ता शराफत हुसैन फौजदार, प्रहलाद सिंह चुण्डावत, समुन्दर सिंह चुण्डावत, प्रदीप सिंह राठौड़ आदि ने अपने अपने विचार व अधिवक्ताओ की समस्याए रखी। इसी दौरान बार एसोसिएशन की बैठक में सभी अधिवक्ताओ ने सर्वसम्मति से मोहम्मद नूर शेख को वर्ष 2025 की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी, एवं एडवोकेट करण सिंह भाटी को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया।
एडवोकेट मोहम्मद नूर ने आमेट बार एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि वह चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएंगे। बैठक में अधिवक्ता शराफत हुसैन, प्रहलाद सिंह चुंडावत, समुंदर सिंह चुंडावत, वीरेंद्र सिंह जी चुंडावत, प्रदीप सिंह राठौड़, प्रभु प्रकाश सिंह पंवार, धर्मेश शर्मा, भानु कुमार सोनी, संदीप वैष्णव, मनोहर लाल खटीक, सत्यनारायण व्यास, प्रफुल्ल शर्मा, विकास शर्मा, करण सिंह भाटी, गोपाल शर्मा सहीत सभी वरिष्ठ एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।