आमेट. समिपवर्ती ग्राम काजी गुड़ा में मंगलवार सुबह खेत पर कार्य करतें समय एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका गंगा देवी (35) पत्नी सोहनलाल भील,मूल निवासी देवाजी का गुड़ा,पिछले कुछ महीनों से अपने परिवार के साथ काजी गुड़ा में सज्जन सिंह राजपूत के खेत पर सिजारे से खेती कर रही थी।
मंगलवार सुबह गंगा देवी मक्का की फसल की पिलाई कर रही थी। इस दौरान वह खेत की मेड पर बैठी थी। कि अचानक पास में बैठे सांप ने उसे डस लिया। परिजन तुरंत निजी वाहन से उसे आमेट उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि गंगा देवी के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। उनके पाँच छोटे बच्चे हैं। जिनमें सबसे छोटा बेटा मात्र एक वर्ष का है। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर है।
M. Ajnabee, Kishan paliwal