लावासरदारगढ : राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 100 दिवस की कार्ययोजना की पालना में राजस्थान पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार प्रदेश में चल रही अवैध गतिविधिया, अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान में कारगुजारी के सम्बन्ध में सुधीर जोशी जिला पुलिस अधीक्षक राजसमन्द व शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के आदेशानुसार व शिवप्रकाश हरंगन वृताधिकारी वृत कुम्भलगढ़ के सुपरविजन में थानाधिकारी हनवन्तसिंह सोढा द्वारा थाना हाजा से एक टीम का गठन कर अभियान के दौरान कारगुजारी हेतु अवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कियें।
इसी कम में गठित टीम सदस्यों को शुक्रवार रात्रि को जरीये मुखबीर सुचना मिली की गोवलिया से और की तरफ अवैध बजरी से भरा ट्रेक्टर जा रहा है, वगेरा सूचना पर टीम सदस्यों द्वारा गोवलिया से झौर जाने वाली मुख्य सडक पर पहुंच नाकाबन्दी शुरू की, दौराने नाकाबन्दी गोवलिया की तरफ से एक ट्रेक्टर आता हुआ दिखा।
जिसको हाथ का ईशारा देकर रूकवाया. चालक ने कुछ दूरी पर ट्रेक्टर को मुख्य सड़क पर रोका व अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया, ट्रेक्टर को चैक करने पर ट्रेक्टर स्वराज कम्पनी का हो ट्रेक्टर व ट्रेक्टर की ट्रोली में बजरी भरी हुई पाई। चालक का उक्त कृत्य अवैध बजरी खनन कर दोहन करने का पाया जाने से मौके पर ट्रेक्टर को डिटेन कर थाना परिसर में लाकर खड़ा करवाया गया व अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग आमेट को सूचित किया गया।
M. Ajnabee, Kishan paliwal