आमेट. नगर के समीप घोसुंडी पंचायत के किशनपुरिया गांव में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 9 दिवसीय राम लीला का आयोजन किया जा रहा है.
जिसमे रामायण के विभिन्न पात्रों द्वारा रचित जैसे राम सीता वनवास,श्रीराम द्वारा धनुष तोड़ना, तारकासुर वध, लक्ष्मण परशुराम संवाद आदि का आयोजन किया जा रहा है. रामलीला का यह आयोजन रात्रि 8 बजें शुरू होकर मध्यरात्रि तक चलता है. ग्रामवासीयो द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है.
जिसमे नवयुवक मंडल के मनोज कुमार सेन,नरपत सिंह, श्रवण सिंह, कालू सिंह, नारायण सिंह, प्रकाश सिंह, लाला राम गाडरी, छोटू सिंह, सोहन भील, जीतू लोहार इत्यादि मौजूद थे. मनोज सेन ने बताया कि छापरी तहसील (रेलमंगरा) निवासी जगदीश द्वारा ये राम लीला की जा रही है.
M. Ajnabee, Kishan paliwal