आमेट। नगर के श्रीनाथ माकेंट में स्थित श्री कार्यसिद्व राडाजी के मंदिर पर रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्वालुंओ ने राडाजी बावजी को विशेष श्रृंगार धराया तथा महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर सर्वश्री चंद्रकांत चौधरी, उकारलाल माली, दिनेश टेलर, कमलेश टेलर, जगदीश सोनी, ओमप्रकाश सोनी, सत्यनारायण देवपुरा, सुरेश टेलर, इंद्रमल लोढा, भीकम खाब्या, मनोहर पितलिया, भुवनेश गुर्जर, किशन गुर्जर, श्रवण गुर्जर, विनोद सालवी, हरीओम जी, पंकज टेलर आदि मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406