आमेट । नगर के सर्राफा संघ एसोसिएशन द्वारा कोरोना बचाव हेतु नगर के प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना बचाव व चेतावनी लिखे स्टीकर वितरण कर कोरोना बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर से समस्त प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर बिना मास एंट्री नहीं करने के निर्देश जारी हुए हैं। इसी के तहत रविवार को सर्राफा संघ अध्यक्ष सतीश सोनी, राजमल सोनी, संजय बोहरा, ज्योतिराम मराठा द्वारा नगर के लक्ष्मी बाजार के प्रतिष्ठानों, हॉस्पिटल रोड की दुकानों,जयसिंह श्याम मन्दिर,शनि महाराज मंदिर,क्षेत्र,गणेश चौक एवं मुख्य बस स्टैंड के दुकानदारों को करीब 500 स्टीकर वितरण करते हुए उनको कोरोना संक्रमण बचाव के लिए जागरूक किया तथा स्टीकर को अपने दुकानों पर चस्पा करने के लिए भी निवेदन किया । इन स्टीकरो पर नो मास्क नो एंट्री व सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए निर्देश लिखे हुए हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406