आमेट. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी आमेट द्वारा कोरोना काल के ग्रस्त हुए परिजनों की श्रद्धांजलि सभा बड़ी पोल पालीवाल धर्मशाला में रविवार को शाम 7 : 30 बजे संत श्री सीतारामदास जी महाराज (झाडोल), वह रामद्वारा आमेट के संत मुमुक्षुराम जी महाराज के सानिध्य में और राजेंद्र जी लोहार, डॉ रामानंद जी दाधीच के अतिथिय में सुमति सभा का आयोजन हुआ. आयोजन में ब्रह्मलीन दिवंगत आत्मा सर्वश्री गोपीलाल जी भट्ट (भोपाल), बालकृष्ण जी बागोरा (इंदौर), छोगालाल जी भट्ट, ईश्वरलाल जी भट्ट, रमेश जी बागोरा, विष्णु जी भट्ट, जगदीश जी बागोरा, गोपीलाल जी भट्ट (बाबूजी), भगवतीलाल जी बागोरा, नारायण जी बागोरा, श्रीमती मांगीबाई बागोरा, नारायण जी बागोरा, राकेश जी भट्ट की आत्मा की शांति प्रदान करने के लिए शांति पाठ कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि और पुष्प अर्पित किए गए. इस अवसर पर पालीवाल समाज के प्रबुद्ध जन व पालीवाल नवयुवक मंडल, समाजसेवी जन मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया की दिवंगत हुए परिजनों के प्रति पालीवाल समाज आमेट एक साथ खड़ा है, कभी भी अपने आप को अकेला महशूस ना समझे. जो दुख और पीढ़ा आपने झेली है, उससे ज्यादा समाज ने अपने लोगों को खोया हैं, दुख की बेला में हम सब आपके साथ हमेशा समर्पित भावना से खडे है, ओर आगे भी खड़े रहेगें.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️