एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने रखे विचार

आमेट Published by: एम. अजनबी, किशन पालीवाल...✍️ Updated Mon, 03 Jan 2022 09:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : राजस्थान भाजपा द्वारा राजस्थान के समस्त 1107 मंडलों की सामुहिक बैठक के आदेश पर नगर भाजपा अध्यक्ष सुनील गांधी द्वारा नगर के समस्त मंडलों के कार्यसमिति की बैठक नगर के विद्या निकेतन विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह राठौड़ के आथित्य में संपन्न हुई. मीडिया प्रभारी माधव सिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि राजस्थान भाजपा द्वारा संपूर्ण राजस्थान में रविवार को 11 : 00 बजे 1107 मंडलों के कार्यसमिति की बैठक के आदेशानुसार रविवार को नगर के विद्या निकेतन विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंडल प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष नंदलाल सिंह सिंघवी तथा सह प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता सनाढ्य उपस्थित रहे. कार्य्रकम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनील ग़ांधी द्वारा की गई. इस अवसर पर पर मंडल प्रभारी नन्दलाल सिंघवी द्वारा समस्त मंडलो के अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, शक्ति केन्द्र प्रभारियो के साथ भाजपा पदाधिकारीयो का परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा पार्टी में किये गए कार्यो का विश्लेषण प्राप्त किया. सहप्रभारी सविता सनाढय द्वारा राजस्थान भाजपा द्वारा आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गई. साथ ही मंडलो को दिशा निर्देश देकर आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील ग़ांधी द्वारा नगर भाजपा मंडल के द्वारा किये गए जनहित कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये कहा की संपूर्ण राजस्थान में इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पहली पंक्ति के कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए बूथो को सशक्त करने तथा पार्टी के मंडलों के सशक्तिकरण हेतु आयोजित की जा रही है. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए कि वह अपने बूथों के सशक्तिकरण के लिए पहली पंक्ति के कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए नगर, ग्रामीण तथा शहर के बूथों को मजबूत करते हुए मंड़लो को सशक्त करना है. कार्य्रकम का संचालन दिनेश लक्षकार द्वारा किया गया. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता, जिला कार्य समिति सदस्य राजेंद्र लोहार, जिला उपाध्यक्ष निर्मला शर्मा, मंजू सरनोत, जिला महामंत्री किरण पगारिया, नगर महामंत्री राधेश्याम खटीक, दिनेश लक्षकार, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार सुथार, किसान मोर्चा अध्यक्ष हीरा लाल भोई, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रतन लाल कीर, कोषाध्यक्ष चतर लाल डांगी, रतन सिंह राठौड़, पार्षद दिनेश सरनोत, मांगीलाल रेबारी, प्रकाश लोहार, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, दीपक गोठवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

▪️ पालीवाल वाणी ब्यूरो : एम. अजनबी, किशन पालीवाल...✍️                       

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next