एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : आज शाम 5 बजे से बाजार बंद होगे...आवश्यक सेवा में रहेगी छूट

आमेट Published by: Paliwalwani Updated Fri, 16 Apr 2021 02:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । आमेट में कोरोना वायरस के बढ़ते  मामले में आज उपखण्ड खण्ड अधिकारी ने आदेश जारी कर नगरीय क्षैत्र में सांय 6 से सुबह 6 बजे तक आवश्यक सेवा मेडीकल ,ट्रासपोर्ट, मार्बल क्षेत्र में कार्य मजदुर, शादी में भाग लेने वाले छुट के अलावा सभी तरह के प्रतिष्ठान पुर्णतया बन्द रहेगें। जिसमें किराना, बर्तन, कपडे, सभी फुटकर व्यापार बंद रहेगें। वही बताया कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान सांय5 बजे से ही बंद कर देवे यानी 6 बजे तक सभी घर पहुच जाए। अगर 6 बजे दुकान खुली पाई गई तो कार्यवाही करते तीन दिन के लिए सीज की जाएगी। सभी व्यापारी सामान बेचते समय मास्क लगा रखेगे और ग्राहको को भी मास्क लगा होने पर ही सामान देगें। अन्यथा चालान बना कार्यवाही की जाएगी। सभी व्यापारी कोरोना गाइडलाइन की पुर्णतया पालन करेगें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next