आमेट । स्थानीय चंद्रभागा नदी तट पर स्थित दरगाह हजरत सैयद शहीद गुलाब शाह बाबा के मजार पर लंगर ग्रुप आमेट द्वारा हर साल की तरह इस साल मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए चादर शरीफ पेश कर शुकराना अदा किया गया और देश में अम्न चैन व खुशहाली की दुआ के साथ कोरोना महामारी से निजात के लिए विशेष दुआए की गई,। इससे पुर्व ग्रुप द्वारा इस वर्ष उर्स का प्रोग्राम स्थगित रहने से तबर्रुक के तौर पर लपसी शिरनी का वितरण किया गया। इस दौरान दरगाह खिदमतगार चीनू मंसूरी, अमीर मोहम्मद शोरघर, एडवोकेट शराफत हुसैन, नसीर मोहम्मद मंसूरी, इलाहिबख्स कुरैशी, फारुख शाह, क़याम कुरैशी, बाबूलाल गर्ग, हमीद शाह, अनवर हुसैन चुड़ीघर आदि मौजूद रहे ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406