आमेट । समिपवर्ती ग्राम सैलागुडा स्थित ग्राम पंचायत भवन में राजस्थान असंगठित मजदूर एवं निर्माण संघ जिला अध्यक्ष कैलाश चन्द्र शर्मा ने श्रमिकों को श्रम विभाग राजस्थान सरकार की विभिन्न योजना व श्रमिकों को मिलने वालें लाभ एवं नरेगा श्रमिकों के कार्य दिवस 90 दिन पूर्ण होने पर श्रमिक पंजीयन की जानकारी विस्तृत रूप से दी। तथा कोवीड-19 की पालना में अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, व सामाजिक दूरी एवं बिना कार्य घर से नहीं निकलना ही उपचार व बचाव के बारें में समझाया। इस अवसर पर सेलागुडा सरपंच गंगासिह चुण्डावत, ग्राम विकास अधिकारी मनोज श्री वास्तव, रविन्द्र सिह, हीरालाल, गोकुल राम, शंभू रेगर आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406