एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : देवासी ने अपने बेटे के 18 वाँ जन्मदिन धेनु गोपाल गौशाला में मनाया

आमेट Published by: एम. अजनबी, किशन पालीवाल...✍️ Updated Mon, 03 Jan 2022 09:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : नगर के समीपवर्ती सियाणा गांव स्थित धेनु गोपाल गौशाला में पंचायत समिति में कार्यरत कनिष्ठ सहायक सुरेश चंद्र देवासी के द्वारा अपने पुत्र के अट्ठारह वे जन्मदिन पर सियाणा गांव की गौशाला में जाकर गायों के लिए दान करते हुए अपने बेटे का जन्मदिन मनाया. बेटे का जन्मदिन गौशाला में मनाने की प्रेरणा आध्यात्मिक संत तथा पंचायत समिति के विकास अधिकारी राकेश पुरोहित द्वारा मिलने से उक्त जन्मदिन गौशाला में मनाया. इस अवसर पर देवासी गौशाला के लिए 51 सौ रुपये की आर्थिक सहायता राशि व गौमाता के लिए चारा व गुड़ ईत्यादि सामग्री भेंट की. इस अवसर पर गौशाला समिति के गो प्रेमी धर्म चंद गुर्जर सहित सदस्यगण उपस्थित रहे.

▪️ पालीवाल वाणी ब्यूरो : एम. अजनबी, किशन पालीवाल...✍️

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next