एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : आमेट में लगातार छठी बार फिर भाजपा का प्रधान : आमेट कुंभलगढ़ मे जीत का जश्न

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Tue, 08 Dec 2020 10:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । पंचायती राज चुनाव के तहत मंगलवार को हुई वार्ड सदस्यों के मतगणना में पंचायत समिति के वार्ड 15 में से भाजपा के 12 प्रत्याशियों ने जीत हासिल करते हुए लगातार छठी बार पंचायत समिति में भाजपा का प्रधान बनाने का रास्ता साफ हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर 2020 को हुए पंचायत समिति के 15 वार्डों के चुनाव तथा जिला परिषद के 3 सदस्यों के चुनाव में मंगलवार को राजसमन्द के राजकीय पोलोटेक्निकल कॉलेज में हुई। मतगणना में आमेट पंचायत समिति के वार्डो के चुनावों में भाजपा के वार्ड संख्या 1 से 6 तक तथा वार्ड संख्या 8,  10, 11, 13, 14, 15 में जिला परिषद की 13, 18, 19, की तीनों सीटों पर भाजपा ने जीत हांसिल की। वही वार्ड नंबर 3 भाजपा के प्रधान प्रत्याशी अणछी गुर्जर ने रिकार्ड 942 मतो से तथा संबसे कम वार्ड नम्बर 8 के वार्ड प्रत्याशी गणेश लाल कुमावत ने जीत दर्ज की । विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि पंचायत समिति में भाजपा द्वारा जीत का परचम लहराते लगातार छठी बार भाजपा का प्रधान बनाने जा रही है। इस अवसर पर विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत विकास की जीत है। क्षेत्र की जनता  विकास के साथ में रहकर ही उम्मीदवारों को जीता कर एक मिसाल कायम की। हमने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नारे तर्ज पर ही चुनाव मैदान में उतरे हैं। सबका साथ सबका विकास नारों साथ ही जो जनता से वादे किए हैं वह हम पूर्ण रूप से तथा सफलता पूर्वक पूरा करेंगे तथा पार्टी से बगावत करने वालों के लिए एक सबक है कि राजनीति में पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है पार्टी के साथ रहने वाले ही जीत हासिल करते हैं और भाजपा विकास की राजनीति करती है। कभी भी वंशवाद को बढ़ावा नहीं दिया आज इसी के चलते भाजपा लगातार छठी बार अपना प्रधान बनाने जा रही है तथा जिला परिषद की तीनों सीटों पर जीत हासिल करके कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि भाजपा ही विकास करवा सकती है और विकास के नाम पर ही जनता ने इस बार भी भाजपा को वोट दिया। इसके लिए विधायक राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों का आभार जताया इस अवसर पर पूर्व सरपंच हजारी लाल गुर्जर, कन्हैया लाल सालवी, सरपंच दिनेश वैष्णव, शिव चरण सिंह, हरि सिंह पूर्व प्रधान मोहन लाल चंदेल, गोविंद सिंह सारंगदेवोत, परमेश्वर सिंह, किशन लाल कुमावत, फतेह सिंह भीमराज लोहार, चंदन सिंह, सरवन सिंह आदि उपस्थित थे। इधर आमेट-कुंभलगढ़ क्षेत्र मे जैसे ही भाजपा की शानदार जीत की खबर मिली। कार्यकत्ताओं मे जोश भर गया तथा जगह जगह आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next