आमेट । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पूनिया के निर्देंशानुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एम. सदीक खांन ने नगर निकाय चुनाव हेतु जिला व निकाय प्रभारीयो को नियुक्त किया है। जिसमें जिला प्रभारी मोहम्मद अस्लम, नगरपालिका देवगढ प्रभारी हाजी मुबारिक मंसुरी, इकबाल रंगरेज, राजसमंद प्रभारी शौकीन खांन सिंधी व हिसामुद्दीन कुरैशी को नियुक्त किया गया है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406