एप डाउनलोड करें

आमेट परिक्रमा : विधायक श्री शक्तावत के निधन पर विधायक श्री राठौड़ ने जताई संवेदना

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Thu, 21 Jan 2021 02:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । कुम्भलगढ़ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बुधवार को राजस्थान सरकार के पूर्व गृह मंत्री श्री गुलाब सिंह शक्तावत के पुत्र एवं वल्लभनगर विधायक श्री गजेंद्र सिंह शक्तावत के आस्कमिक निधन पर गहरा शोक एवं संवेदना प्रकट की है। विधायक प्रवक्ता श्री माधव सिंह पँवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि विधायक श्री गजेंद्र सिंह शक्तावत निधन पर श्री राठौड़ ने कहा की श्री गजेंद्र सिंह जन नेता थे। उन्होंने हमेशा न्याय का साथ दिया व जब श्री सचिन पायलट ने अपनी सरकार से नाराजगी के चलते विद्रोह किया तो श्री गजेंद्र सिंह (Gajendra Singh Shaktawat) खुलकर श्री सचिन पायलट के साथ खेड़े रहे तथा राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से कहा की हम हमारा हक मांग रहे है। ऐसे निडर नेता का जाना सभी के लिए दुखदायी है। वो विधानसभा में मेरे अच्छे मित्र थे। इस दुख की घड़ी में भगवान परिजनों को सम्बल प्रदान करे। एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान के करते हुए चरणों मे जगह दे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next