एप डाउनलोड करें

आमेट जनरल व्यापार संघ ने मदद हेतु बढ़ाए हाथ : विकास अधिकारी ने जताया आभार

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Thu, 23 Apr 2020 05:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट। पंचायत समिति आमेट के विकास अधिकारी श्री राकेश पुरोहित को जनरल व्यापार संघ स्टेशन तथा आमेट शहर द्वारा छोटे बच्चों के खाने के लिए 100 पैकेट गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के बच्चों को राहत पहुंचाने हेतु दिए गए। लॉक डाउन की अवधि के दौरान काफी परिवार ऐसे हैं जिनके बच्चों को दोपहर में भूख लगती है और गांवो की सभी किराना की दुकानें बंद रहती है। इस पर जनरल व्यापार संघ के पदाधिकारियों द्वारा तत्काल पंचायत समिति में विकास अधिकारी से संपर्क करके गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए बच्चों के नाश्ते के 100 पैकेट पंचायत समिति आमेट को सुपुर्द किए। विकास अधिकारी श्री राकेश पुरोहित द्वारा क्षेत्र के दानदाताओं से अपील की गई है कि इस वैश्विक संकट के दौरान दानदाता मुक्त हस्त से दान करें तथा क्षेत्र में जो छोटे बालक हैं उनके लिए भी आप दान कर सकते हैं मसलन बिस्किट अथवा नमकीन, वेफर्स इत्यादि। विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि लॉकडाउन की अवधि यदि आगे बढ़ती है तो आप सभी दानदाता ग्रामीण क्षेत्रों में राशन के पैकेट पहुंचाने के लिए तैयार रहें। इस पर श्री व्यापार मंडल अध्यक्ष रमन कंसारा, जनरल व्यापार मंडल अध्यक्ष नारायणसिह भाटी, संरक्षक धूलचंद हिरण, मनोहरलाल पितलिया, नरेन्द्र बडोला, लाभचंद हीगड, विकास पितलिया, अनिल त्रिवेदी द्वारा विकास अधिकारी को आश्वस्त किया गया कि संकट की इस घड़ी में जनरल व्यापार संघ ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद निर्धन परिवारों के साथ है। इसी प्रकार आमेट निवासी अनिल त्रिवेदी द्वारा भी छोटे बच्चों के लिए 100 पैकेट नाश्ते के पंचायत समिति को सुपुर्द किए गए हैं। जिन्हें पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में रह रहे मासूम बालकों को वितरित किया जाएगा।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...।

निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next