एप डाउनलोड करें

अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था प्रतिनिधि की सभा बैठक 25 को

आमेट Published by: Kishan paliwal. M. Ajnabee Updated Sat, 24 Aug 2024 01:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Kishan paliwal. M. Ajnabee

आमेट. अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ प्रतिनिधि सभा की बैठक दिनांक 25 अगस्त 2024 रविवार को आहूत की गई है.

अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी के मीडिया प्रभारी किशन पालीवाल आमेट ने बताया कि पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ की प्रतिनिधि सभा की बैठक कदमल चौखले के वटी गांव में प्रातः 10:00 बजे निर्धारित की गई है. अतः समाज के सभी प्रतिनिधियों महानुभावों को सूचित किया जाता है कि समाज की नई संरचना एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के गठन के बाद प्रथम प्रतिनिधि सभा की बैठक 25 अगस्त 2024 रविवार को कदमल चौखला के वटी गांव में स्थित जैन धर्मशाला मे प्रातः 10.00 बजे निर्धारित की गई है.

बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी के समस्त प्रतिनिधि (₹500) वाले चौखला की कार्यकारिणी एवं ग्राम इकाईयो की कार्यकारिणी के सभी प्रतिनिधियों को उपस्थित होना अति आवश्यक है. बैठक में वार्षिक कार्य योजना, समाज सुधार, मर्यादा व अनुशासन पर विचार व चौखला समिति के दायित्व व अधिकारो की रूपरेखा तय करने व अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा, आप सभी समाज बंधुओ से निवेदन है कि समय पर पधारने का कष्ट करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next