आमेट । नगर के केलवा रोड पर स्थित श्री रामचंद्र मेमोरियल हॉस्पिटल मे डाक्टरों की कुशल टीम द्रारा एक अनोखा/दुर्लभ/ऑपरेशन किया गया है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर शुभम दाधीच ने पालीवाल वाणी को बताया की एक 26 वर्ष की महिला काफी लम्बे समय से पेट में ददं से ग्रसित थी। इस प्रकार की बीमारी 1.5 लाख महिलाओं में से एक में होती हैं (युनिकोरनीएट युटेरस विथ रुडीमेंटरी युटेराइनहानं,यह मुलेरियन डक्ट मालफोरमेशन का एक दुलंभ रूप हैं) इनमें से एक सामान्य रूप से बच्चेदानी के रास्ते मे खुल रही थी एवं दूसरी बच्चेदानी पूर्णत्या बंद थी। जिस बच्चेदानी का रास्ता बंद था.उस बच्चेदानी मे माहमारी का रक्त एकत्रित होता गया। एवं यह बच्चेदानी आकार मे बढती गई तथा यह फटनेवाली थी। इससें महिला के लंबे समय से पेट में दाईं और दर्द था। श्री रामचन्द्र मेमोरियल हॉस्पिटल में दूरबीन द्रारा इस अतिरिक्त बच्चेदानी को अलग कर शरीर से निकाला गया। अब महिला पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। यह दुर्लभ एवं सफल ऑपरेशन डां.दर्पण दाधीच, डां.रोहित कांबले, डां.अभिषेक, डां.योगेश चन्द्र गुप्ता, डां.रामानंद दाधीच, दिनेश जी, उम्मेश जी, मनोहारी जी एवं सोनू जी सहित टीम द्रारा किया गया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...