एप डाउनलोड करें

आमेट ब्लॉक में कोरोना बचाव के लिए 44 सेंटरों में आये 2226 प्रवासी

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Thu, 07 May 2020 12:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र आमेट ब्लॉक में कोरोना बचाव के लिए 51 कोरोंनटिन सेंटर बनाये, इनमे से 44 सेंटरों में 2226 प्रवासियो को रखा गया है। नगर के तीनों कोरोंनटिन सेंटरों पर प्रवासियों के आने के बाद नगर के विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय सरदारगढ रोड के पास बुधवार को एक नया कोरोंनटिन सेंटर बनाया गया। जहां पर 100 प्रवासियों क्वारँटीन किया गया। इन सेंटर पर प्रतिदिन डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा बाहर गांव व शहरों से आने वाले अप्रवासी करीब 2226 लोगों को क्वारंटाइन किया जो प्रवासी है। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां. सीपी सूर्या ने पालीवाल वाणी को बताया कि विगत 43 दिनों में राजस्थान में लांक डाउन के दौरान बाहर से आने वाले लोगों की अलग से बनाए गए वार्ड में जांच की गई। साथ ही 20 अप्रैल के बाद ब्लॉक के कुल 26134 घरो में 124756 लोगो की डिजिटल जांच की गई। शनिवार को 20 अप्रैल के बाद से ही राज्य सरकार ने दिए आदेश के बाद जिले के बाहर से आने वाले सभी 362 लोगो को होम क्वारंटाइन किया गया है। बुधवार तक कुल 2226 प्रवासियों को नगर व ग्राम पंचायतो द्वारा बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इस सेंटर से 142 लोगो को अपने घरों के लिए वापस जाने की इजाजत भी प्रशासन द्वारा दी गई है। जो 14 दिनों से इन क्वारंटाइन सेंटर में रह चुके थे ओर जिनकी रिपोर्ट नगेटिव आई हुई थी। नगर के सभाभवन, अम्बेडकर छात्रावास, मां शारदे बालिका छात्रावास सहित विद्यानिकेतन स्कूल को नया क्वारंटीन सेंटर बनाया गया। ग्राम पंचायतों सहित कुल 51 स्थानों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। जिनमे 44 सेंटरों में लोगो को रखने की व्यवस्था लागू कर दी है। इन में रहने वाले लोगों को बाहर नहीं निकलने एवं चिकित्सक के परामर्श के साथ अपने जगहों में ही रहने की हिदायत दी। इनके खाने पीने की समस्त व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। इन सेंटरों में 24 घण्टे चिकित्साकर्मी, कोरोना वोलिइंटर व अन्य कर्मचारियों आठ-आठ घंटे की परियो में अपनी सेवाएं दे रहे। इन क्वारंटाइन सेंटर की रोजाना उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह, थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक क्वारंटाइन सेंटर पर की जा रही व्यवस्था सुचारू रूप से देखरेख हो रही है। वही उच्च स्तर पर प्रतिदिन रिर्पोट भेंज जा रही है।  

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next