आमेट। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक आमेट स्थित विद्या निकेतन स्कूल जिलाकार्यकारी अध्यक्ष राकेश हिंगड़ के सान्निध्य एवं विहिप जिलामंत्री भगवतीलाल पालीवाल अध्यक्षता में सम्पन हुई। मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल विभाग संयोजक गजेंद्र पालीवाल थे। जिला मंत्री पालीवाल ने बताया कि बैठक में खमनोर नाथद्धारा, केलवाड़ा, चारभुजा, कामलीघाट, देवगढ़, आमेट सहित जिले भर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संगठनात्मक दायित्वों गतिविधियों कीचर्चा करते हुए संगठन के आगामी कार्यक्रमों में प्रत्येक प्रखण्डों की बैठक कर अखण्ड भारत दिवस एवं विश्वहिंदू परिषद स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया तथा पदाधिकारियों व सदस्यों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष राकेश हिंगड,़ विभाग संयोजक गजेंद्र पालीवाल, जिलासह मंत्री पिंटू मेवाड़ा, मुकेश जोशी उपाध्यक्ष हीरालाल खटीक, शांतिलाल पालीवाल, महिपालसिंह चारण आदि ने भी संबोधित करते हुए जिले में अधिकाधिक समितियां बनाने व सत्संग करने का आह्वान किया। साथ ही 28 जुलाई से 5 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा जाने वाले कार्यकर्ताओं को रजिस्ट्रेशन कराने, आगामी कार्याक्रमों में शोभायात्राओं निकालने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक दबाव बनाने पर चर्चा कर जिमेदार अधिकारियों से बातचीत करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर बजरंग दल जिला संयोजक सोनवीर सिंह, सहसंयोजक मनीष छापरवाल, हीरा लाल खटीक, जिला उपाध्यक्ष विहिप शांतिलाल, सह मंत्री मुकेश जोशी, कोषाध्यक्ष प्रकाश जोशी, पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत, अशोक ओस्तवाल सहित सभी प्रखंड, खंड एवं नगर की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आमेट। विहिप बजरंग दल की आयोजित जिलास्तरीय बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता। फोटो- सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail - paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...