आमेट । तहसील स्तर पर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमेट के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीपी सुर्या के निर्देशन में नगर के मॉडल विद्यालय में 12 संदिग्ध लोगो की कोरोना सैंपलिंग की गई। मुख्य ब्लोक चिकित्सा अधिकारी डां.सीपी सुर्या ने बताया की कोरोना बीमारी के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की उनके स्वास्थ्य के आधार पर सैंपलिंग हेतु ब्लॉक स्तर पर तहसील के आमेट में कोरोना बीमारी संक्रमण के तहत जिन व्यक्तियो की चिकित्सा रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनके परिजनों सहित फर्स्ट लाइन संपर्क में आए 12 व्यक्तियों की सैंपलिंग मंगलवार को ली गई तथा इन सभी को इसी मॉडल विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया। जब तक इनकी रिपोर्ट की जाँच नही आ जाती वे फिलहाल यही चिकित्सको की देखभाल में यही रहेंगे। कोरोना सैंपलिंग के दौरान उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सीपी सूर्या, डॉ मनीष, डॉ सुरेश चंदोलिया, बीपीएम सरिता जैन, मेल नर्स मुस्तफा, बाबूलाल जी, गणेशलाल पूब्रीया, जगदीश जी आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406