आमेट

नानीबाई का मायरा कथा आयोजन आज से जवासिया में : 10 दिवसीय भैरव शक्ति महायज्ञ

M. Ajnabee, Kishan paliwal
नानीबाई का मायरा कथा आयोजन आज से जवासिया में : 10 दिवसीय भैरव शक्ति महायज्ञ
नानीबाई का मायरा कथा आयोजन आज से जवासिया में : 10 दिवसीय भैरव शक्ति महायज्ञ

आमेट. MADHVENDRA SINGH RAJPUT

राजसमन्द जिले के रेलमगरा तहसील श्रैत्र के जवासिया गांव में रविवार से भव्य भैरव शक्ति महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन होगा।महायज्ञ के यज्ञाचारी पंडित गौ हितेश शर्मा जी के सानिध्य में चलने वाले 10 दिवसीय भैरव शक्ति महायज्ञ का आयोजन होगा.

यज्ञ हवन क साथ ही इस कार्यक्रम के साथ गौ सेवार्थ नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन मायरा प्रवक्ता गोवत्स बालकृष्ण महाराज के सानिध्य में होगा. इस 10 दिवसीय कार्यक्रम के तहत भव्य यज्ञशाला बनाई गई. जिसमें गाँव हित आप पास के यजमानों द्वारा यज्ञहवन में आहूति दी जाएगी.

इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान से ग्रामीणों मे काफी उत्साह का माहौल है. ग्रामीण द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल होने का लोगो को न्योता भेजा जा रहा है.

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News