आमेट
बीकावास के हाकियावास गांव से खारी बावड़ी तक सार्वजनिक सड़क कार्य को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
M. Ajnabee-Kishan Paliwal... ✍आमेट। ग्राम पंचायत बीकावास के हाकियावास गांव से खारी बावड़ी तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया डामरीकरण रोड जिसकी स्वीकृति पूर्व में 1 वर्ष 6 माह बीतने के बाद भी शुरू नहीं करने से ग्रामवासियो ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार भागीरथ सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि हम समस्त ग्रामवासीयो को इस रोड के नहीं बनने से आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। साथ ही गांव की चारागाह भूमि नदी के दूसरी ओर होने से बारिश में नदी का पानी भरा रहता है तब आम लोगों के साथ ही मवेशियोंको भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे हर बार जान माल जाने का खतरा बना रहता है। उक्त रोड पर जल्दी से कार्य शुरू कराने की मांग ज्ञापन में की गई। इस अवसर पर समाजसेवी अनोप सिंह चुंडावत, किशनसिंह, हरि सिंह, भैरूदास, अंबालाल, सोहनलाल, किशनलाल, भेरुलाल, रमेश, शिव सिंह, गोपीलाल, बालूराम, राजुलाल, श्रवण सिंह, सुजान सिंह, सुरेश कुमार, नेनाराम, गुड्डू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय पर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की एवं ज्ञापन सौंपा।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...